693.97 करोड़ रुपये की लागत वाले इस पार्क से सीधी हवाई, सड़क, रेल और जलमार्ग कनेक्टिविटी मिलेगी मंत्री ने उम्मीद जताई कि यह परियोजना राज्य में लगभग 20 लाख युवाओं को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करेगी
केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज असम के जोगीघोपा में देश के पहले मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की आधारशिला रखी। 693.97 करोड़ रुपये की लागत वाले इस पार्क से लोगों को सीधी हवाई, सड़क, रेल और जलमार्ग कनेक्टिविटी मिलेगी।